- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागरिकों द्वारा पुलिस गस्त बढाने की मांग

नागपुर समाचार  : शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी माथाडी कामगार विभाग नागपुर शहर (जिल्हा) अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व मे लकडगंज थाने के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस का पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया और उनसे जागरूक नागरिकों ने संपूर्ण परिसर मे पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।

इस अवसर पर थानेदार साहब ने सभी मित्रो का आभार वक्त किया। और उनसे अपने आसपास के परिसर मे कभी भी कोई घटना घटित हो तो वे तुरंत पुलिस को उसकी जानकारी दे।

इस अवसर पर माथाडी कामगार विभाग नागपुर शहर (जिल्हा) अध्यक्ष इरशाद अली, माजी नगरसेवक नितीन साठवणे, ब्लॉक 1 अध्य्क्ष ज्ञानेश्वर ठाकरे, काँग्रेस के वरिष्ट सज्जू भाई, बदामीलाल जैन, धनराज रामटेककर, मोह. सिराजुद्दीन, सोनू महाजन, अमन शेख, वासिम अली, अरविंद गुज्जनवर सोनू महाजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *