- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ नागपुर द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

नागपुर समाचार : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ नागपुर के श्री. प्रशांत आर जामभोल्कर, पुलिस उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में जी.डी.पंढरीनाथ, कमांडेंट, संजय कुमार निर्मल, उप कमांडेंट, राहुल भसारकर, सहायक कमांडेंट, गुरुचरण स्वाई, सहायक कमांडेंट एवं इंगले संघपाल, सहायक कमांडेंट ने नागपुर स्थित आवासीय इलाकों के साथ साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य अपनी उपस्थिति के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवहन किया।

इस दौरान बिशप कॉटन हाई स्कूल, हिस्लोप स्कूल एंड कॉलेज, बाबा रामदेव इंजीन्यरिंग कॉलेज, धरमपेठ स्कूल, वि.एन.आई.टी, लता मंगेश्कर अस्पताल, कैपिटल हाईट्स सोसाइटी, एचबी सोसाइटी एवं ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ में उपस्थित बच्चों को 5000 तिरंगा भेंट किए।

प्रशांत आर जामभोल्कर, पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि तिरंगे के साथ हम सब का एक भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्र की प्रगति को गति देने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होने सभी बच्चों को 13 से 15 अगस्त के बीच इस अभियान में हिस्सा लेकर देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने के लिए आग्रह किया। यह जानकारी CRPF के PRO प्रदीप द्विवेदी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *