- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : कार्य की गति तेज करें मनपायुक्त विधायक खोपड़े ने लिखा पत्र

नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े ने मनपा के ३ प्रकल्पों के कार्यों की गति बेहद धीमी होने का आरोप लगाते हुए इन कार्यों में तेजी लाने की अपील की है।

मनपायुक्त को भेजे पत्र में विधायक खोपड़े ने कहा कि सरकार ने मनपा को ३ प्रकल्प के लिए २५५ करोड़ रुपये प्रदान किए हैं लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी है। इसके चलते मनपायुक्त ने स्वयं इस पर ध्यान देना चाहिए। 

खोपड़े ने बताया कि नंदीग्राम वाठोड़ा ४८ एकड़ पर है तथा इसके लिए १०४ करोड़ रुपये आबंटित किए गए हैं। टाउन हॉल के निर्माण के लिए १२५ करोड़ रुपये तथा बालासाहेब ठाकरे सभागृह के लिए २५ करोड़ रुपये दिए गए हैं। इन सभी कार्यों का निर्माण बेहद धीमी गति से हो रहा है। सन् २०२२-२३ में २५५ करोड़ रुपये मनपा की तिजोरी में जमा हो चुके हैं। इसके बावजूद कार्य की गति बेहद धीमी है। विधायक खोपड़े ने मनपायुक्त से अपील की है कि वे स्वयं इस ओर ध्यान देकर कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश संबंधितों को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *