स्थान पूज्य समाधा आश्रम बैंक कॉलोनी जरीपटका नागपूर
नागपुर समाचार : पूज्य समाधा आश्रम के तत्वावधान में परन पूज्यनीय ब्रम्हलीन सतगुरु स्वामी शिवभजन महाराजजी के जन्म दिन की स्मुती में तथा वर्तमान गद्दीनशीन पूज्य सद्गुरू स्वामी नारायण भजन केद व मार्गदर्शन में उपरोक्त जयपुर फुट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर दिनांक 15 सितंबर 2023 सुबह 9 बजे से शुरू होगा। सभी दिव्यांगो को रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार कार्ड विकलंगता का प्रमाणपत्र का फोटो 9075578861 पर हीरालाल आबानी या 9021728949 पर दिलीप रानी को दि. 10 सितंबर 2023 से पहले भेजना है।
पत्रकार सभा में समाधा आश्रम के पदाधिकारियों ने बताया की इस पुनीत पावन सेवा के कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह शुक्रवार दिनांक 15/9/23 को सुबह 8.00 बजे तथा शिविर का जयपूर फूट व कैलीपर्स का वितरण समारोह शनिवार व रविवार दिनांक 16 व 17 सितंबर 2023 को शाम 6.30 बजे किया जाएगा जिसमें सन्मानीय अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती में जयपूर फूट, कैलिपर्स जूते, बैसाखी एवं स्पलिटस वितरित किये जायेंगे।