नागपुर समाचार : नागपुर 27/08/2023 – विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का संतरा नगरी नागपुर में आगमन हो चुका है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नागपुर के तत्वावधान में आज शाम 5.30 से 7.30 बजे तक मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में सुख, शांति एव तनावमुक्त जीवन के लिए ‘‘Celebrating Life’’ विषय पर सभा को संबोधित करेंगी। गौरतलब है कि ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता बीके शिवानी दीदी, मानव कल्याण, आत्मज्ञान, आध्यात्मिकता, जीवन कुशलता, कर्तव्यों का निर्वाह जैसे विषयों का सम्पूर्ण विश्लेषण करके लोगों के जीवन में बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने लाखों लोगों की शंकाओं, दुख, चिंता व जीवन की बाधाओं को सुलझाने में काफी मदद की है।
इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक बीके शिवानी दीदी को अधिकतर लोग उनके लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज’ के माध्यम से जानते है। ख्यातनाम मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोगों ने उनसे जिंदगी को सकारात्मक तरीके से जीने के गुर सीखे है। उन्होंने पुस्तकों के माध्यम से भी जीवन को किस तरह सुंदर बनाया जा सकता इस बारे में विश्लेषण किया है। इन पुस्तकों को दुनिया में लाखों लोगों ने पढ़कर प्रेरणा प्राप्त की है।
इस कार्यक्रम में विशेष सुप्रसिघ्द गायक बी.के. हरीश मोयल, मुंबई से सभी के बीच उपस्थित रहकर अपनी प्रस्तुती देंगे, साथ में माउंट आबु से माइंड टेªनर शक्तिराज सिंग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में शाम को 5.15 बजे तक पहुंचना है। Passes dh Validity 5.15 बजे तक ही है। कार्यक्रम में 10 वर्ष के नीचे उम्र के बच्चे लाना मना है। अधिक जानकारी के लिये आप 7498386403, 9373225747 इस फोन पर संपर्क कर सकते है।
सुप्रसिध्द माइंड ट्रेनर बी.के. शक्तिराज सिंग का तीन दिवसीय कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के उपरांत 28, 29, 30 अगस्त को तीन दिवसीय Password of Happiness इस विषय को लेकर बी. के. शक्तिराज सिंग सभी को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुरेश भट सभागृह, रेशीमबाग में रखा गया है। कार्यक्रम का समय शाम को 7.30 से 9 बजे तक रहेगा। बी.के. शक्तिराज इंटरनेशनल, माइंडटेªनर, मोटिवेशनल, स्पीकर सर्टिफाइड लाइफ कोच के रुप में जाने जाते है। आपने विश्व के कई देशों में मोटिवेशनल टॉक द्वारा भारत की आध्यात्मिकता की खुशबु को फैलाकर लोगों मे नई उर्जा का संचार किया है तथा आपने भारतीय क्रिकेट टिम के प्लेयर्स व आई पी एल टीम को माइंड पॉवर मेडिटेशन टेकनिक का प्रशिक्षण दिया है।
आप पिछले 30 वर्षो से राजयोग का अभ्यास कर रहे है। आपने 2 वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाये है, आप विश्व के विशेष युवा ट्रेनर है जिन्होंने अब तक 12 लाख से भी ज्यादा विभिन्न वर्गो के लिये माइंड मेडिटेशन और कई अन्य विषयों में निशुल्क ट्रेनिंग दी है।
ब्रह्माकुमारीज की नागपूर सबजोन प्रभारी बीके रजनी दीदी ने सभी को परमात्म प्यार से झोली भरकर खुशनुमा जीवन बनाने के लिए दोनों भी कार्यक्रम मे भाग लेने का सभी से आह्वान किया है।