- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद की ओर से शिक्षक दिन कार्यक्रम संपन्न

नागपुर समाचार : दिनांक 3 सितंबर 2023 को अरिहंत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभागृह में लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद एवं अरिहंत का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से सी एम ई का आयोजन किया गया था। सी एम ई के पश्चात शिक्षक दिन कार्यक्रम का संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डॉ. मुधोजी राजे भोसले, आईआरएस ऑफीसर ऋषि कुमार बिसेन, रीजन चेयरपरसन एम जे एफ वासु ठाकरे, ज़ोन चेयरपरसन एम जे एफ डॉ.पार्वती राणे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नागपुर नगरी के पांच सुप्रसिद्ध शिक्षकों का सत्कार किया गया।

इनमे डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा प्रिंसिपल श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर, डॉ. संजय तलमले, प्राध्यापक द्रव्यगुण विज्ञान, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय नागपुर, श्री चंद्र कुमार नरवड़िया, योग संपदा नागपुर के सचिव, डॉ. प्रशांत बोरकर भरतनाट्यम में प्रवीण एवं शिक्षक, तथा डॉ, देवराम सोनवाने निवृत्ति प्राध्यापक कायचिकित्सा, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय नागपुर इनका सत्कार किया गया, कार्यक्रम की प्रस्तावना अध्यक्ष एम जे एफ सतीश राणे ने दी।

धन्यवाद प्रस्ताव सचिव डॉ. शरद ठाकुर ने किया। ध्वज वंदना लायन डॉ. नकुल मरकाम ने की। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय थटेरे ने किया, उपरोक्त जानकारी लायंस क्लब नागपुर के सचिव डॉ. शरद शरद ठाकुर ने दी।

👆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *