- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : वेकोलि को मिला ‘स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड’

नागपुर समाचार : स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु वेकोलि निरंतर प्रयत्नशील रहता है। इस दिशा में वेकोलि द्वारा कई सफल गतिविधियाँ क्रियान्वित की गई है, जिनके परिणाम उत्साहजनक है। इन कारगर प्रयासों का संज्ञान लेते हुए, कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए वेकोलि को ‘स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड’ से सम्मानित किया। 

दिनांक 06.09.2023 को कोयला मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, के सचिव श्री अमृत लाल मीना द्वारा वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार को यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार के साथ वेकोलि के निदेशक (तकनीकी एवं कार्मिक) श्री जे. पी. द्विवेदी भी उपस्थित थे। सीएमडी श्री मनोज कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय टीम वेकोलि को देते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी। 

कोयला मंत्रालय द्वारा यह पुरस्कार तय मानदंडों के आधार पर दिया जाता है, जिसमें जन-मानस में स्वच्छ भारत अभियान के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई पहल आदि शामिल है। उल्लेखनीय है कि वेकोलि द्वारा वृक्षारोपण, जागरूकता शिविर, स्वच्छता अभियान, विशेष अभियानों के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों के उपयोग तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए वर्ष भर कई गतिविधियां की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *