नागपुर समाचार : देश में लगातार 19 वें दिन डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में पहली बार डीजल के भाव पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं. पहले ही लॉकडॉउन से लोग उभर नहीं पाए हैं. ऊपर से डीजल पर लगभग 11 रुपए और पेट्रोल पर 9 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. इसे देखते हुए नागपुर शहर जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व सीए रोड अग्रसेन चौक पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए. डिजल – पेट्रोल के दाम कम करो के नारे लगाए गए।
इस मौके पर वसीम खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल और पेट्रोल के दाम कम होने के बावजूद केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. यदि ऐसा ही होता रहा तो जनता को रिक्शा और साइकिल से काम चलाना पड़ेगा. इस मौके पर ब्लॉक 18 अध्यक्ष गोपाल पट्टाम, अजहर सेख, फिरोज खान, मुबश्शीर अहमद, सरफराज खान, विजय साखरे, शोएब खान, सुलतान खान, अरसद अली, मो. अली, सरफराज, प्रतीक ठाकुर, मुजीब अशरफ खान, असरफ खान, सैयद दानिश अली, जाहिद, सब्बू, गुडडू , बाबा, सागर व आदि उपस्थित थे।