- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : दूसरे दिन भी जारी रहा मनपा की कार्रवाई, चितरोली से 103 पीओपी की मूर्तियां जब्त; 1.40 लाख का जुर्माना वसूला

नागपुर समाचार  : शहर में पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाने की अपील को पीओपी मूर्ति विक्रेता खुलेआम दज्जिया उड़ा रहे है। मंगलवार को नागपुर मनपा और NDS ने दल ने शहर के चितारओली और भावसार चौक पर पीओपी मूर्ति विक्रेताओं पर कार्रवाई। इस दौरान पथक ने 103 पीओपी की मुर्तिया जब्त कर विक्रेताओं से 1 लाख 40 हजार रूपए का दंड वसूल किया है।

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी नागपुर महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग, एनडीएस ने पुलिस के साथ मिलकर पीओपी मूर्ति विक्रेताओं पर कार्रवाई की। इस दौरान शहर के चितारओली और भावसार चौक पर पीओपी मूर्ति विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पथक ने बाजार की हर दूकान का दौरा कर गणेश प्रतिमाओं की बारीकी से जाँच की. जिसके बाद पीओपी की मूर्ति मिलने पर दूकानदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की। 

मनपा अधिकारियो ने यहाँ कुल 13 दुकानों पर करवाई कर 98 पीओपी की मुर्तिया जब्त की है। इस दौरान पथक ने प्रत्येक दूकान से 10 हजार का जुर्माना वसूल कर कुल 1 लाख 30 हजार रूपए का दंड वसूल किया है।  

नागपुर में गणेशोत्सव को पर्यावरणपूरक मनाने की अपील का असर जमीन स्तर कम ही होता हुआ दिखाई दे रहा है। प्लॉस्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के आदेश मनपा आयुक्त ने जारी किए हैं. फिर भी शहर के बाजारों में खुलेआम पीओपी की प्रतिमा बेचीं जा रही है। 

सोमवार को ही मनपा ने बजरिया चौक स्थित शाहू मूर्ति भंडार पर कार्रवाई करते हुए 350 पीओपी की गणेश प्रतिमा जब्त की थी. इतना ही नहीं घनकचरा व्यवस्थापन विभाग अब पीओपी विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी मन बना लिया है. इसी बीच खबर है कि NDS और जोन स्तर पर शहर के हर बाजार में सघन जांच मुहिम चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *