नागपुर समाचार : शहर में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है. आज कोरोना के 9 मरीज पाए गए जबकि एक 64 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. शहरमें अब तक 22 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. आज जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोनो पॉजिटिव होने पर उसे मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई।
शहर में भलेही संक्रमितों का आकड़ा बढ़ रहा है लेकिन यहां से कई लोग स्वस्थ भी हुए हैं. अभी तक 1000 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए है. जो लोग संक्रमित मिल रहे हैं, उसमें ज्यादातर लोग क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती है. शहर में गुरुवार तक 1385 मरीज पाए गए थे. अब यह संख्या बढ़कर 1394 पर पहुंच गई है।