- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार: पं. प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से ‘शिवमहापुराण कथा’ का आयोजन नागपुर नगरी में 

१७ से २१ अक्तूबर 2023 तक चलेगा विशाल आयोजन :आ. मोहन मते

नागपुर समाचार  : ‘एक लोटा जल सभी समस्या का हल बताकर सनातन धर्म को नई दिशा देने वाले मध्यप्रदेश सीहोर कुबेश्वर धाम के अंतर्राष्ट्रीय कथाकार श्री प्रदीप मिश्रा जी इनकी मधुर वाणी से ‘शिवमहापुराण’ कथा मंगलवार तारीख १७ अक्टूबर से शनिवार २१ अक्टूबर 2023 तक माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठान तथा मोहन मते मित्र परिवार द्वारा उपराजधानी नागपुर में आयोजित की गई है। आमदार श्री मोहन जी मते इन्होने पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया की उमरेड रोड बहादुरा फाटा, टोल नाके के पास, “शिवमंडपम में दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा. ५५ एकड़ के विशाल प्रांगण में शिवमंडपम ३५४ बाय ७०० वर्ग फुट का ४ स्वागत द्वार सहित डोम निर्माण का कार्य रात दिन शुरू है।

इस शिवमंडपम में २२ एलईडी स्क्रीन लगाई जायेंगी जिससे भक्तगण आराम से बैठ कर कथा श्रवण कर सकेंगे। शिवमंडपम के अंदर १०० बाय ६० की स्टेज बनाई जा रही है। जिस पर कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी “शिवमहापुराण की कथा का वाचन करेंगे। इस विशाल आयोजन में मंडप, स्वच्छता. साउंड, सुरक्षा, पीने के पानी की व्यवस्था, इत्यादी सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग, प्रचार प्रसार, अतिविशेष निमंत्रित स्वागत समिति आदि समितियों के माध्यम से सैकड़ो भक्त अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे है।

नवरात्र के पावन पर्व पर नागपुर तथा आसपास के भक्तो से शिवमहापुराण कथा का लाभ लेने का आवाहन करते हुए आमदार श्री मोहन मते जी ने कहा की, कथा स्थल में सभी भक्त आमंत्रित है एवं सभी का हार्दिक स्वागत है। उल्लेखनीय है की, कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी कथाओं में सभी परेशानियों का हल बताते है, जिससे सभी को लाभ प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *