नागपुर समाचार : शहर में रोजाना कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने से शहरवासियों में चिंता व्याप्त है. शुक्रवार को शहर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1402 पर था. वहीं आज शहर में 22 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद यह आंकड़ा 1424 पर पहुंच गया है.
आज नागपुर में 22 कोरोना पॉजिटिव इन इलाकों में मिले
- 1 टेलिकॉम नगर
- 1 सोमलवाड़ा
- 1 ईस्ट वर्धमान नगर
- 5 नाईक तलाब
- 2 सतरंजीपुरा
- 3 हिंगना
- 1 भरत नगर कलमना
- 1 अंधेरी से आयी महिला
- 1 मारिस कालेज
- 2 नगरधन
- 4 प्रायवेट लैब