- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आयुर्वेद के प्रचार हेतु 5 नवम्बर को रथयात्रा और रैली 

‘आयुर्वेद दिन’ के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान का आयोजन

नागपुर समाचार : आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत केन्‍द्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान नंदनवन, नागपूरद्वारा 10 नवम्बर 2023 8 वा आयुर्वेदिक दिन मनाया जा रहा है । ‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’ यह इस वर्ष की ‘आयुर्वेद दिन’ की संकल्पना है। इसी के चलते 10 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान द्वारा विविध उपक्रम होने वाले है। इसी शृंखला में रविवार, 5 नवम्बर 2023 को सुबह 7 से 8 तक शहर में आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार करने के लिए रथयात्रा, सायकल रॅली, बाईक रॅली तथा ई-रिक्षा रॅली का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, नागपूरके प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. मिलिंद सूर्यवंशी ने पत्रपरिषद में बताया। 

ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण संस्था, क्रीडा चौक से रॅली का प्रारंभ होगा। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षक विजय मुनिश्वर, आशियाई स्पर्धा में स्वर्णपदक जीतनेवाली महाराष्ट्र की प्रथम महिला बॉक्सर अल्फिया पठाण, आंतरराष्ट्रीय स्तर के सायकलपटू अमीत समर्थ, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ की शारीरिक शिक्षण विभाग के निदेशक डॉ. शरद सूर्यवंशी, ईश्वर देशमुख कॉलेज के प्राचार्य एस. नायडू हरी झेंडी दिखा कर रॅली को प्रारंभ करेंगे। केंद्रीय मंत्री मा. श्री. नितीनजी गडकरी व्हिडीओ के माध्यम से रॅली को शुभेच्छा संदेश देंगे, डॉ. सूर्यवंशी ने बताया।

इस प्रकार होगा रॅली का मार्ग

बैद्यनाथ, दत्ता मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद आदी 8 संस्थाओं का सहभाग रहनेवाली रथयात्रा में 1000 लोग सहभागी होंगे, जो ईश्वर देशमुख कॉलेज से निकलेगी । मेडिकल चौक, अशोक चौक, रेशीमबाग चौक से होते हुए ईश्वर देशमुख कॉलेज में रॅली का समापन होगा। 50 एनफील्ड रायडर के सहभाग वाली बाईक रॅली ईश्वर देशमुख कॉलेज से निकलेगी। मेडिकल चौक, जाटतरोडी चौक, सरदार पटेल चौक, एन.एम.सी. झोन फोर चौक, मुंजे चौक, आनंद टॉकीज, झांशी रानी चौक, शंकरनगर चौक, बजाजनगर चौक, लक्ष्मीनगर चौक, रेशीमबाग चौक से ईश्वर देशमुख कॉलेज में पहुंचेगी.

सायकल रॅलीमें 60 से 70 सायकल सवार रहेंगे। वे तुकडोजी पुतला, विशाल मेगा मार्ट, जगनाडे चौक होते हुए ईश्वर देशमुख में पहुंचेंगे. ई-रिक्षा रॅलीमें 20 रिक्षाचालकों का सहभाग रहेंगा. मेडिकल चौक, सम्राट अशोक चौक होते हुए वे ईश्वर देशमुख में पहुंचेंगे।

अनेक संस्थाओं का सहभाग

रविवार, 5 नवम्बर को निकलने वाली इन रॅलीयों में आयुर्वेद व्यासपीठ, नीमा, दत्ता मेघे इन्स्टिट्यूट, बैद्यनाथ, केडिके आयुर्वेदिक कॉलेज, श्री आयुर्वेदिक, शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, आरोग्य भारती, विज्ञान भारती, नीरी, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर डॉक्टर्स असोसिएशन, लायन्स क्लब, आदर्श फार्मसी कॉलेज, बेटीयां शक्ती फाऊंडेशन, पुलक मंच, अमर स्वरूप फाऊंडेशन आदी संस्थाओं का सहभाग रहेंगा।

पारितोषिक और प्रमाणपत्र वितरण

रॅली में सहभागी प्रत्येक सदस्य और संस्थाओं को प्रमाणपत्र वितरित किया जायेगा तथा विजेताओं को पारितोषिक से सन्मानित किया जायेगा। ईश्वर देशमुख शारीरिक महाविद्यालय में सभी रॅलीयां पहुंचने के बाद सुबह 8 बजे समारोपीय कार्यक्रम होगा, जिसमें आ. मोहन मते, आ. कृष्णाजी खोपडे, माजी आ. गिरीश व्यास, पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे इन मान्यवरों की उपस्थिती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *