नागपुर समाचार : पिछले 75 वर्षों से मानव सेवा के लिए कार्य करने वाली संस्था श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रवक संघ के द्वारा संचालित जैन दवाखाने में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली स्नेह मिलन अति धूमधाम से संपन्न हुआ।
जिसमें प्रमुखता से दवाखाने की संयोजक सुभाष कोटेचा, सदस्य लोकेश बरडीया, मयंक अग्रवाल, प्राचार्य सुरेश डोंगे, डॉ मनीषा घोष, डॉ भाविक श्रीश्रीमाल, डॉ किंजल शाह प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस अवसर संयोजक सुभाष कोटेचा ने कहां की जैन दवाखाने का मुख्य उद्देश्य निराधार, निराश्रित एवं गरीब लोगों को कम खर्चे में अच्छा इलाज और अच्छा मार्गदर्शन जिसके कारण उनका पैसा खर्च ना हो, उसी प्रकार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का मरीजो को लाभ मिले। कार्यक्रम पश्चात सभी कर्मचारियों को मिठाई एवं नमकीन का वितरण किया गया।