नागपुर समाचार : ३ राज्यों में मिली शानदार जीत पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में जश्न मनाया।
शहर अध्यक्ष बंटी कुकडे ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के सभी कार्यकर्ता को दिया।
विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे, धर्मपाल मेश्राम, संगठन मंत्री डाक्टर उपेंद्र कोठेकर कजश्न में शामिल हुए।
गुड्डू त्रिवेदी, विष्णु चांगदे, संजय बंगाले, डॉ. कीर्तिदा अजमेरा, भोजराज डुंबे, अजय पाठक, सुबोध आचार्य, युवा मोर्चा के अध्यक्ष बादल राऊत, गुड्डू पांडे, सुनील सूर्यवंशी, असलम खान आदि उपस्थित थे।