नागपुर हिवाळी आधिवेशन : महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शूरु हो गया है। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा। महाविकास आघाडी के तमाम नेता बैनर और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान सभी ने किसानों को कर्ज माफी और नुकसान की भरपाई करने की मांग की।
विधानसभा सत्र के पहले दिन से विपक्ष को घेरने की रणनीति पर काम शूरु कर दीया है। सत्र के पहले दिन विपक्षी महाविकास अघड़ी ने किसानों के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष के तमाम नेता बैनर पोस्टर लेकर और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान तीनों पार्टियों के नेता शमिल रहे।
इस समय विपक्षी विधायकों ने “सरकार हाय हाय” के नारे भी लगाए। इसी के साथ किसानों को एक हज़ार बोनस, कर्ज माफी सहित बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान विधानपरिषद नेता प्रतिपक्ष सहित कई विधायको ने गले में संतरे और कपास की माला पहने हुए दिखाई दिए।