नागपुर हिवाळी अधिवेशन : कांग्रेस नेता नाना पटोले ने आज विधानसभा पत्रकारों से बात करते हुए सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। पटोले ने यह भी कहा कि ये सरकार नागपुर ने पर्यटन करने आई है।
पटोले ने कहा, “सरकार अगर गंभीर होती तो किसानों के मुद्दे पर चर्चा होती। सरकार ने महाराष्ट्र के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। यवतमाल में देश के सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। सरकार के पास विदर्भ के अन्नदाता के लिए ही चर्चा करने का समय नहीं है। यह गंभीर बात है।”
पटोले ने कहा कि यह सरकार विधानभवन में भी झूठ बोलती है। भगवन इन्हें सद्बुद्धि दे। नाना पटोले ने आगे कहा कि सरकार ने कहा है कि कामकाज पूरा नहीं हुआ तो अधिवेशन का समय बढ़ाएंगे। अब १० दिनों में से दो दिन ऐसे ही चले जायेंगे और सरकार के कारण ऐसे सारे दिन निकल जायेंगे।
पटोले ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पर्यटन करने यहां अधिवेशन में आई है। यह जानता के पैसे से यहां घूमने आये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि किसानों की सच में मदद करेगी या नहीं। सरकार केवल घोषणाएं न करे।