नागपुर में विधान भवन के भीतर और बाहर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन
नागपुर हिवाळी अधिवेशन : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के वीर सावरकर के खिलाफ विवादित बयान के बाद अब भाजपा ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को नागपुर के तिलक पुतला चौक पर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर खड़गे के बयान की कड़ी निंदा की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया। जिसमें शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े, ग्रामीण अध्यक्ष सुधाकर कोल्हे, समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान खड़गे का प्रतीकात्मक पुतला भी जलाया गया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने उद्धव ठाकरे से भी सवाल किया कि हिंदुत्व की बात करने वाले उद्धव ठाकरे ने प्रियांक खड़गे के बयान मान्य हैं? क्या वीर सावरकर का अपमान उन्हें मान्य है?
बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लालच में इतना झुक गए हैं, इतने टूट चुके हैं कि वो कांग्रेस का साथ लेकर चल रहे हैं और वो कहते हैं कि वह हिंदुत्ववादी हैं। आपने बार-बार वीर सावरकर का अपमान करते हुए देखा है और आपने कुछ नहीं किया।