नागपुर में होनेवाले नमो महारोजगार समारोह में स्टार्टअप एक्सपो का’ आयोजन
नागपूर समाचार : कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की ओर से युवा और नवउद्यमियों की संकल्पनाओं तथा अवधारणाओं को गति देने के लिए नागपुर में होनेवाले ‘नमो महारोजगार समारोह, स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन 9 और 10 दिसंबर को किया जा रहा है. जमनालाल बजाज प्रशासकीय भवन, नागपुर विद्यापीठ,अमरावती रोड, नागपुर में सुबह 10 से श्याम 7 बजे तक इस एक्सपो का आयोजन किया गया है और इस एक्सपो में स्टार्टअप्स, इनवेस्टर्स और इनकुबेटर्स समेत इच्छुक सभी को भाग लेने की अपील कौशल रोजगार उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने की है.
मंत्री श्री. लोढा ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य नवीनता सोसायटी की ओर से स्टार्टअप मतलब यशस्वी उद्योजक होने के लिए मार्गदर्शन भी किया जाएगा. विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यहाँ पर स्टॉल्स भी लगाएं जाएँगे. स्टार्टअप शुरू करने के लिए आवश्यक सभी सेवा- सुविधा, इनोव्हेटर्स के सभी शंकाओं का निरसन भी इसमें किया जाएगा. इस एक्सपो में स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेटर, निवेशक, ग्राहक, सरकार के साथ काम करने का अवसर, इनक्यूबेटर्स के लिए महत्त्वाकांक्षी नवउद्योजक, स्टार्टअप्स, अन्य इनक्यूबेटर से प्रशिक्षण के अवसर भी निर्माण होने के साथ-साथ निवेशकों को आशादायक स्टार्टअप के साथ जुड़ने के अवसर भी उपलब्ध होंगे. इनोव्हेटर्स के लिए स्टार्टअप योजना, सरकारी लाभ, यशस्वी स्टार्टअप, इनक्यूबेटर आदि को लेकर जानकारी भी इस एक्सपो में मिलेगी. साथ ही उद्योग के लिए आवश्यक मानव संसाधन, स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन, इन्व्हेस्टर्स के लिए निवेश के अवसर भी इस समारोह में उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए अधिकाधिक संख्या में स्टार्टअप्स, इनवेस्टर्स और इनकुबेटर्स से इस समारोह में भाग लेने की अपील मंत्री श्री.लोढा ने की है.
मंत्री श्री.लोढा ने कहा कि महाराष्ट्र की स्टार्टअप परिसंस्था के विकास के लिए और नवीनतम संकल्पनाओं, उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार ने “महाराष्ट्र राज्य नवीनतम स्टार्टअप नीति 2018” घोषित की है. इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए और राज्य के नवीनतम परिसंस्था के अध्ययन और विकास के लिए महाराष्ट्र राज्य नवीनता सोसायटी कार्यरत है. इस माध्यम से इच्छुकों ने इसमें भाग लेने का आवाहन मंत्री श्री. लोढा ने किया है.