- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : विस्फोट से कई गांव धर्राए, चाकडोह की एक्सप्लोसिव कंपनी में दर्दनाक हादसा देर शाम पहुंचे CM और DCM

नागपुर समाचार : राष्ट्रीय महामार्ग के बाजारगाव के समीप चाकडोह में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी में रविवार की सुबह हुए धमाके से आसपास के गांव भी दहल उठे. धमाका इतना जोरदार था कि लोग समझ रहे थे कि कहीं किसी ने बम न गिरा दिया हो. सीबीएच 2 यूनिट में टीएनटी रसायन (ट्रीनिट्रो) की पैकेजिंग करते समय जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट के कारण यूनिट धराशायी हो गया और इसके मलबे के नीचे दबने से वहां कार्यरत 9 कामगारों की मौत पर ही मौत हो गई. मृतकों में 6 महिला और 3 पुरुष कामगारों का समावेश है. घटना को लेकर सुबह से सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी. सूचना मिलते ही नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहन बापू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पखाले, विशेष पुलिस महानिरीक्षक शेरिंग दोरजे, जिलाधिकारी इटनकर, उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोले सुबह ही पहुंच गये.

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष ड्रोन की मदद से घटनास्थल का जायजा लिया गया. इसके बाद दोपहर को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नेता विपक्ष विजय वड्डेटीवार भी कंपनी में पहुंचे और उन्होंने संपूर्ण घटना का जायजा लिया. मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी. कंपनी के व्यवस्थापक एम.के. सिंह ने सूचना केंद्रीय सुरक्षा विभाग व राज्य सुरक्षा विभाग को दी. आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय सुरक्षा व राज्य सुरक्षा दल और बम शोधक पथक को भी बुलाया गया

बुझ गया घर का चिराग

मौसम राजकुमार पटेल (23) भंडारा जिले के वरठी पांचगांव निवासी था. वह पॉली कर निजी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मौसम जब छोटा था तब ही उसके पिता राजकुमार चल बसे थे. मां शिला पटेल ने मौसम और उसके छोटे भाई सावन (20) को कड़ी मेहनत कर पढ़ाया. मौसम अगस्त 2023 में इस सोलर कंपनी में नौकरी पर लगा था. नौकरी मिलने से मां और भाई काफी खुश थे लेकिन रविवार के हादसे में मौसम की मौत की खबर सुनने के बाद उसकी मां और भाई गहरे सदमे में हैं.

घटना पर शोक जताते हुए विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमारी मांग है कि मृतकों के परिवारों को तत्काल 50 लाख की सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को कंपनी द्वारा नौकरी दी जाए. कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना हुई. जानकारी सामने आ रही है कि

इस कंपनी में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. साथ ही कंपनी द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण को पहुंचाए गए नुकसान को भी गंभीरता से लेने की जरूरत है. हमारी मांग है कि सरकार पूरे मामले का संज्ञान ले और एसआईटी का गठन कर दोषी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करे.

देर शाम पहुंचे मुख्य्मंत्री एकनाथ शिन्दे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी कंपनी में पहुंचे. मुख्यमंत्री शिंदे रात करीब 9.05 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और कंपनी प्रशासन और पुलिस प्रशासन से घटना के बारे में जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर घटना की जांच के आदेश भी दिये.

अधिक से अधिक मदद : कृपाल तुमाने

सोलर कंपनी में हुए हादसे के बाद रामटेक क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने ने घटनास्थल का दौरा किया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. हमारी ओर से मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मदद करने के प्रयास जारी है.

सुलेखताई कुंभारे ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे ने इस हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बाजारगांव में ब्लास्ट की दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

तत्काल 50 लाख की सहायता राशि मृतकों के परिवारों को दी जाए : विजय वडेट्टीवार

घटना पर शोक जताते हुए विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमारी मांग है कि मृतकों के परिवारों को तत्काल 50 लाख की सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को कंपनी द्वारा नौकरी दी जाए. कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना हुई. जानकारी सामने आ रही है कि
इस कंपनी में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, साथ ही कंपनी द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण को पहुंचाए गए नुकसान को भी गंभीरता से लेने की जरूरत है. हमारी मांग है कि सरकार पूरे मामले का संज्ञान ले और एसआईटी का गठन कर दोषी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *