नागपुर समाचार : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज नागपुर स्थित डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति स्थल पर पहुंचे। एक दिन पहले बीजेपी के तमाम विधायक यहां पहुंचे थे लेकिन किसी कारणवश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यहां नहीं पहुंच पाए थे वह आज सुबह ही आरएसएस के रेशीमबाग स्थित हेडगेवार और गोलवलकर के स्मृति भवन पहुंचकर डॉक्टर हेडगेवार का अभिवादन किया।
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व विकास का हिंदुत्व है। हम जनता की सेवा करने पर विश्वास करते हैं और जो सरकार है वह जनता की सरकार है।