नागपुर समाचार : पारशिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक खेत में कुएं में मादा तेंदुआ गिर पड़ी। दूसरे दिन सुबह उसका रेस्क्यू किया गया और नागपुर टीटीएस में उपचार करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम को करीब 50 मिनट मशक्कत करनी पड़ी।
घटना टेकाड़ी शिवार निवासी ईश्वर मांडारे के खेत में हुई। सुबह तेंदुए की दहाड़ सुनाई देने पर ग्रामवासियों ने इसकी सूचना वनपरिक्षेत्र अधिकारी बी. आर. बैंगणे को दी। उन्होंने नागपुर के डीएफओ डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला व मानद वन्यजीव रक्षक कुंदन हाथे को जानकारी देकर टीटीएस की रेस्क्यू टीम को बुलाया। सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन दोपहर 12.20 बजे पूरा हुआ।