समाज की सोच में बदलाव लाना जरूरी
नागपूर समाचार : एलजीबीटीक्यूआई प्लस के लिए काम करने वाली संस्था सारथी ट्रस्ट ने शहर में पहली बार नागपुर प्राइड सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में विदर्भ के मुख्य शहर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि राज्यों से 13 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा नागपुर के अनेक सामाजिक संगठनों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इस सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराई। सबका एक ही उद्देश्य था। एलजीबीटीक्यूआई प्लस के प्रति समाज में सकारात्मक सोच तैयार करना और उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना जरूरी है।
मंच तैयार करने पर विचार : नागपुर प्राइड कार्यक्रम में एलजीबीटीक्यूआई प्लस के अधिकार, उनके विकास, कल्याण और जागरूकता के प्रति शक्तिशाली मंच तैयार करने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान एकजुटता, न्यायसंगत समाज, समान अधिकार, भेदभाव मिटाना, सामाजिक सुरक्षा नीतिगत सुधार आदि पर विचार-विमर्श किया गया। एलजीबीटीक्यूआई प्लस का सम्मेलन संविधान चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के लिए दिल्ली की संस्था केशव सूरी फाउंडेशन का विशेष सहयोग मिला।
हर क्षेत्र में सहभागिता हो : गौरव परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी, मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी मुद्द आदि विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं। प्रसार माध्यमों के सहयोग से एलजीबीटीक्यूआई प्लस को हर क्षेत्र में सहभागिता के लिए विचार रखे गए। 2006 में स्थापित सारथी ट्रस्ट्र एलजीबीटीक्यूआई प्लस के लिए कार्य कर रहा है।