नागपुर समाचार : नियम कड़े किये गये, जुर्माना बढ़ाया गया, कानून सख्त किये गये लेकिन फिर भी हादसे नहीं रुके हैं. अफसोस है कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार लोग मर रहे हैं. आने वाली पीढ़ी को यातायात नियमों का पालन करने की सीख उसके स्कूली जीवन में ही लेने की सलाह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी. वनामति ऑडिटोरियम में आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान में अभिनेता नाना पाटेकर ने गडकरी का इंटरव्यू लिया. गडकरी ने कहा कि प्रिंसिपल, एनजीओ सभी को इसके लिए मिलकर काम करना चाहिए.
हर 5 वर्ष में 1.68 लाख मौतें : साक्षात्कार लेते हुए पाटेकर ने पूछा, ‘हमने दुर्घटनाओं को कम नहीं कर पाने के लिए सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया लेकिन एक व्यक्ति के रूप में हम कहां चूक रहे हैं?” इस पर गडकरी ने कहा कि देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं. 1.68 लाख लोगों मौत होती है. मरने वालों में 65 फीसदी युवा 18 से 34 साल की उम्र के हैं. ये बहुत ही दर्दनाक मामला है. जब किसी परिवार में किसी युवा की मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को बहुत बड़ी क्षति होती है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उपाय कर रहे हैं. सड़क इंजीनियरिंग की गड़बड़ियों को दूर करने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए 3,600 ब्लैक स्पॉट ढूंढे गए हैं.