बाबा ताजुद्दीन की मजार पर फूल व चादर पेश करते श्रद्धालु
नागपुर समाचार : बाबा ताजुद्दीन (र.अ.) की छब्बीसवीं मंगलवार को ताजाबाद दरगाह परिसर में उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर बाबा ताजुद्दीन की दरगाह में देश में शांति और सौहार्द के लिए सामूहिक दुआ मांगी गई.
बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रार्थना में शामिल हुए. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान के नेतृत्व में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. सर्वप्रथम दरगाह परिसर में परचम कुशाई हुई. परचम के बाद बाबा ताजुद्दीन की मजार पर चादर व फूल पेश किया गया. पश्चात ताजाबाद शाही मस्जिद के शाही इमाम खुर्शीद आलम ने कुरान पठन किया और फिर दुआ पढ़ाई.
इस अवसर पर मुख्य रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी बुर्जिन रांडेलिया, हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी फारुखभाई बावला, मुस्तफा टोपीवाला, सैयद तालीफ ताजी, सैयद जरबीर ताजी, ताजाबाद खुद्दाम दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी, अब्दुल रज्जाक प्यारु ताजी, राजू ताजी आदि उपस्थित थे.
छब्बीसवीं शरीफ पर ताजाबाद के लंगरखाने में श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया गया. रात में दरगाह परिसर में मिलाद शरीफ आयोजित हुआ. इसके बाद कव्वाली कार्यक्रम में कव्वालों ने सूफियाना कलाम पढ़े.