पकड़े गए दलाल के साथ आरपीएफ अधिकारी और जवान
नागपुर समाचार : डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर मौजूद रेलवे टिकट काउंटर से मंगलवार को एक रेल टिकट दलाल को पकड़ा गया. उसके पास से दो टिकट बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपी युवक को आरपीएफ थाना, मोतीबाग के सुपुर्द किया गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. बताया गया कि एयरपोर्ट पर आरपीएफ तैनात न होने के चलते यहां से रेल टिकट की कालाबाजारी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसे लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआईबी) की टीम एयरपोर्ट पहुंची और युवक को पकड़ लिया. पकड़ाया गया युवक इतवारी निवासी बताया गया है. रेल टिकट के अवैध कारोबार को लेकर उससे पूछताछ जारी है.
इस साल की शुरुआत से ही दपूमरे, नागपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में अवैध टिकट दलाली को लेकर विशेष टिकट जांच व धरपकड़ अभियान जारी है. इस माह में अब तक कुल 6 अवैध टिकट दलालों को पकड़ा गया है. इनके पास से 1 लाख 7 हजार 687 रुपए कीमत की टिकटें बरामद की गईं. इसके अलावा अवैध टिकट को बनाने में इस्तेमाल किए गए कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटाप, मोबाइल आदि भी जब्त किए गए. दपूमरे के आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य ने यात्रियों से अपील की है कि रेल टिकटों के अवैध कारोबार व अन्य संबंधित गैरकानूनी गतिविधि के बारे में नजदीकी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सूचित कर सहयोग करें.