अंतिम परीक्षा में निखिल जसूजा, इंटरमीडिएट परीक्षा में जिया माधवानी प्रथम
नागपुर समाचार : सीए अंतिम वर्ष परीक्षा पिछले वर्ष नवंबर माह में ली गई. नागपुर शाखा से अंतिम परीक्षा में दोनों ग्रुप में बैठे 378 में से सिर्फ 28 विद्यार्थी पास हुए. अर्थात 7.40 प्रश विद्यार्थी सीए बन गए हैं. इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में 566 में से 42 विद्यार्थी पास हुए हैं.
इनका प्रश 7.42 है. संपूर्ण देश में दोनों ग्रुप का सीए अंतिम परीक्षा का परीक्षाफल 9.46 प्रश रहा है. अंतिम परीक्षा में पहले पांच में आए विद्यार्थियों में निखिल जसूजा (800 में 517 अंक), तहा टोपीवाला (499), हिमांशु पचीशिया (499), अक्षद अग्रवाल (486) और इशिका सतीजा (468) शामिल हैं. अंतिम परीक्षा में नागपुर शाखा से पहले और दूसरे ग्रुप में 378 विद्यार्थी बैठे थे. पहले ग्रुप में 11 और दूसरे ग्रुप में 44 विद्यार्थी पास हुए. इसी प्रकार अंतिम परीक्षा में पहले ग्रुप में 348 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और इनमें से 24 तथा दूसरे ग्रुप के 320 में से सिर्फ 60 लोगों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
इंटरमीडिएट परीक्षा में नागपुर शाखा में पहले पांच में शामिल विद्यार्थियों में प्रथम क्रमांक पर जिया माधवानी (543), सुजल चटप (538), दर्पण लोढा (532), सुचित गभणे (530) और हर्षल पोपटानी (515) शामिल हैं. इस परीक्षा में सिर्फ पहले ग्रुप की परीक्षा 699 विद्यार्थियों ने दी. इसमें 58 विद्यार्थी पास हुए. इसी प्रकार दूसरे ग्रुप की परीक्षा 462 ने दी और 155 विद्यार्थी पास हो गए.