पीएम मोदी की समाजसेवी प्यारे खान से हुई मुलाकात
नागपुर समाचार : हजरत ताजुद्दीन ट्रस्ट नागपुर के चेयरमैन प्यारे जिया खान और राजस्थान के सलमान चिश्ती के नेतृत्व में देशभर के मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्यारे खान द्वारा कोविड काल मे की गई ऑक्सीजन की सप्लाई की र सराहना की और कहा कि यह मुस्लिम समाज के लिए बहुत गर्व की बात है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नागपुर के ताजबाग – की तर्ज पर देश में अन्य दरगाह बनाई जाएंगी जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
पीएम से मुलाकात के बाद प्यारे खान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि देशभर में सूफी कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा. नागपुर की ताजबाग दरगाह की तर्ज पर देश भर की दरगाहों का सौंदर्याकरण कर उसे पर्यटन स्वरूप देंगे, ताकि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. अजमेर में पीएम का संदेश सलमान चिश्ती, प्यारे खान पढेंगे.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर शरीफ के लिए भेजी जा रही चादर पर भी चर्चा की गई. चादर लेकर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में महाराष्ट्र से प्यारे खान और राजस्थान से सलमान चिश्ती को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे दोनों ही अजमेर में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाएंगे. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के युवाओं के लिए दरगाहों पर स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम शुरू होंगे जिससे युवाओं को रोजगार हासिल करने में मदद मिलेगी. पीएम ने करीब 45 मिनट तक मुलाकात की. इस दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के बारे में बताया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मौजूद थीं.