नागपुर समाचार : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दीक्षा भूमि और हेडगेवार स्मृति मंदिर में दर्शन किये। नागपुर पर लैंड होने के बाद जयशंकर सबसे पहले दीक्षा भूमि पहुंचे उसके बाद रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे।
विदेश मंत्री जयशंकर मंथन के व्याख्यान कार्यक्रम में हिस्सा लेने नागपुर पहुंचे। नागपुर पहुंचते ही सबसे पहले विदेश मंत्री दीक्षा भूमि पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन लिया। यहाँ जयशंकर काफी देर तक रुके और परिसर का भ्रमण भी किया और पदाधिकारियों से चर्चा भी की।
इसके बाद जयशंकर रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे। जहा उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवलकर की समाधि के दर्शन भी किये। इसके बाद उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से चर्चा भी की। जयशंकर का अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे ने स्वागत किया।