नागपुर समाचार : आयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के राम भक्तो में उत्साह का माहौल है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने उस दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित का दी है। यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन तमाम सरकारी कार्यालय और दफ्तर बंद रहेंगे। ज्ञात हो कि, प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने सरकार से उस दिन छुट्टी घोषित करने की मांग की थी।