- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार: बजरिया में सामाजिक समरसता के साथ संपन्न होगा श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

नागपुर समाचार : अयोध्या में प्रभु श्री राम चन्द्र जी के श्री विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पावन प्रसंग पर बजरिया रजवाड़ा पैलेस के समक्ष अवध महोत्सव आनंद मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में 1500 स्क्वायर फीट के मंदिर में राम दरबार के श्री विग्रह स्थापित किए जाएंगे।

भगवान राम चंद्र जी जगत जननी मां जानकी लखनलला एवं हनुमतलला के विग्रहों की भव्य शोभायात्रा 21 जनवरी की शाम ठीक 5 बजे पोद्दारेश्वर राम मंदिर से निकल कर भोईपुरा,बजरिया ,संत्रा मार्केट, मराठी तेलीपुरा, बद्रीनारायण मंदिर, लोहार पुरा, लोधीपुरा, नन्नूमल बिल्डिंग, गणेश चौक, पाटिल पूरा, गंजीपेट गांधी पुतला, का भ्रमण कर रजवाड़ा पैलेस के समक्ष अवध महोत्सव परिसर के मंदिर में प्रतिमा विराजमान की जाएगी।

22 जनवरी को जब अयोध्या जी में श्री रामलला की आरती संपन्न होगी ठीक उसी समय दोपहर 12.39 को अवध महोत्सव परिसर में वाल्मीकि समाज के 51 जोड़ें एवं निषाद समाज के 51 जोड़ें ऐसे कुल 102 जोड़े पारंपरिक परिधान में महाआरती करेंगे श्री राम जी ने वनवास काल में समाज के वंचित, आदिवासी,वनजन, गिरीजनो को सम्मानित कर उन्हें साथ लेकर आतताई रावण का वध किया उसी संकल्पना के आधार पर गुहराज निषाद व महर्षि वाल्मीकि के प्रतिनिधि के रूप में दोनों समाज सामाजिक समरसता का संदेश इस महा आरती के माध्यम से देंगे ।

 इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख श्री महेन्द्र जी रायचुरा,प्रांत संघचालक श्री दीपक जी तामशेट्टीवार, इतवारी भाग संघचालक श्री सुनील जी काबरा, गणेश पेट भाग संघचालक श्री सतीश जी सारडा एवं श्री गौरव जी जाजू उपस्थित रहेंगे 

इस समारोह के संयोजक पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने समस्त नगर जनो से इस पावन प्रसंग पर उपस्थित रहने का आव्हान किया है।

इस आयोजन की सफलतार्थ सनी दावदरिया, अनील चिमोटे, सचिन चिमोटे, जयसिंह कछवा, विपिन समुंद्रे, अजय गौर, प्रहलाद नायक, डाक्टर विजय गौर, नितिन गौर,सुमीत चौधरी, निखिल गौर, किशोर करतार, राहुल गौर, प्रशांत गौर, कृष्णा गौर, राजेश गौर, राजेश नायक , सागर गौर, सोमेश गौर, श्याम गौर ,आकाश गौर, गोलुगौर, अनूप गौर, आदि प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *