नागपुर समाचार : मोमिनपुरा में लगने वाली बकरा मंडी अब एपीएमसी मार्केट कलमना में स्थानांतरित होगी, इस आशय का आदेश मनपा ने जारी कर दिया है. वाठोड़ा में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के समीप जमीन पर अस्थायी व्यवस्था की गई है. विधायक कृष्णा खोपड़े ने बकरा मंडी का दौरा किया और विक्रेताओं से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि अनेक वर्षों से मोमिनपुरा में चल रही बकरा मंडी से शासन को एक रुपया राजस्व भी नहीं मिल रहा था.
एपीएमसी मार्केट के बायलाज में मवेशी बाजार की जगह आरक्षित होने का पता चलते ही उन्होंने मनपा आयुक्त से यह मंडी कलमना में स्थानांतरित करने की मांग की थी. उन्होंने उसका आर्डर निकाल दिया है. नागपुर मेट्रो मटन दूकानदार संघ की ओर से खोपड़े का अभिनंदन किया गया.
इस दौरान बालू रारोकर, शैलेश पारधी, नितिन लारोकर, अखिलेश मदने, राजू लारोकर, रज्जाक, विजय फुलसंगे, स्वप्निल ढोके, विशाल कटारे, गोलू डोईफोडे, मंगेश दुर्गे, मुकेश लारोकर, जगदीश पारवे, कृष्णा पारवे, राजु पारधी, जाकिर, दिनेश मदने, विनोद लारोकर, राकी लारोकर, शेखर दुरगे व अनेक व्यापारी व किसान आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.