गोंदिया समाचार : जनता के आमदार विनोद अग्रवाल द्वारा ७५ वे गणतंत्र दिवस के अवसरपर गोंदिया शहर में विविध स्थानों पर झंडावंदन किया गया इसमें चावड़ी चौक, गोवर्धन चौक, कव्वाली मैदान, बड़ा गौरी नगर, आज़ाद लायब्रेरी परिसर, इंगले चौक का समावेश है. दरम्यान परिसर के गणमान्य नागरिक एवं अतिथि गण उपस्थित थे. विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।
Related Posts
