- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : टूरिजम का केंद्र बनेगा विदर्भ, केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- कुछ सालों में 50 हजार करोड़ का होगा सेक्टर

नागपुर समाचार : विदर्भ के टूरिज्म को बूस्टर देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मेगा प्लान तैयार किया है। गडकरी ने दावा किया है कि, भविष्य में विदर्भ का टूरिजम सेक्टर लगभग 50 हजार करोड़ का होगा। इस दौरान विदर्भ में सैकड़ो होटलो, रिसाइर्ट और फाइव स्टार होटल्स का निर्माण भी किया जाएगा। शनिवार को गड़करी खासदार आद्योगिक महोत्सव के उद्धघाटन समारोह के अवसर पर बोल बोलते हुए यह बात कही। 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने अपने भाषण में विदर्भ के विकास के लिए अगले कई दशकों का मास्टर प्लान जाहिर कर दिया। गडकरी ने सबसे ज्यादा जोर अगर किसी क्षेत्र पर दिया है तो वह है विदर्भ का फलता-फूलता टूरिज्म इंड्रस्टी। गडकरी ने कहा कि, भविष्य में विदर्भ का टूरिजम सेक्टर लगभग 50 हजार करोड़ का होगा। इसके लिए विदर्भ में सैकड़ो होटल, रिसाइर्ट और फाइव स्टार होटल्स का निर्माण कर दुनिया के नक़्शे में विदर्भ पर्यटन के लिए जाना जाएगा। 

दो साल में बदलेगी अंभोरा की सूरत

गडकरी ने दावा किया की नागपुर-भंडारा सीमा पर स्थित अंभोरा की दो साल में सूरत बदल जाएगी। यहाँ सैकड़ो होटल और रिसोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सहित देश के तमाम हिस्सों से लोग यहाँ आएंगे। जिससे के तरफ जहां का विकास होगा, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।  

नागपुर सीधा समंदर से जुड़ेगा 

सरकार ने निर्यात-आयात व्यापार को सुविधाजनक बनाने और विदर्भ और मराठवाड़ा के अंदरूनी इलाकों से मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के साथ कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए भी काम कर रही है। इसके लिए वर्धा जिले में 346 एकड़ में फैले सिंधी पोर्ट से व्यापार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस पर बोलते हुए गडकरी ने कहा की सिंधी फोर्ट के चलते विदर्भ समंदर के करीब आया है। फोर्ट से विदर्भ से लाखो का कच्चा माल बांग्लादेश में निर्यात किया जाएगा, जिससे इलाके की इकोनॉमी में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *