नागपुर समाचार : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाडी सेविका और मदतनिस द्वारा 4 दिसंबर से हडताल शुरू किया गया था. लेकिन हडताल की ओर सरकार द्वारा अनदेखी किये जाने से कर्मचारियों का हडताल करीब 51 दिनों तक चला. ऐसे में सरकार द्वारा कुछ मांगे हल किए जाने से आंगनवाडी कर्मचारियों ने अपना हडताल समाप्त किया. और 26 जनवरी से आंगनवाडी केंद्रों में पूर्ववत दाखिल हो गयी है. वहीं सोमवार से आंगनवाडी केंद्र नियमित शुरू रहेंगे.
बता दे कि, आंगणवाडी सेविकाओं को 26 हजार रूपये, मदतनिस को 20 हजार रुपये किमान वेतन, पेन्शन, ग्रॅज्युएटी लागू करने, शालेय पोषण आहार कर्मियों को किमान वेतन श्रेणी मिलने तक 15 हजार रुपये मानधन लागू करने, शिक्षा मंत्री द्वारा किये गये घोषणा नुसार मासिक 1500 रुपये मानधन वृध्दी का जीआर निकालने आदि प्रमुख मांगों लेकर पिछले 51 दिनों से आंगनवाडी कर्मचारियों द्वारा हडताल शुरू किया गया था.
लेकिन सरकार द्वारा निरंतर अनदेखी होने से हडताल कालावधि में आंगनवाडी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन, जेलभरो आंदोलन, रास्तारोको आंदोलन कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया. ऐसे में सरकार द्वारा हडतालकर्ता आंनगवाडी कर्मचारियों के कुछ मांगे मंजूर करने के कारण आंनगवाडी कर्मचारियों ने अपना हडताल समाप्त करने की जानकारी मिली है.