नागपुर समाचार : स्पेशल ओलंपिक्स भारत नागपुर विभाग की मेजबानी में मंगलवार से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ मैदान पर दिव्यांगों के लिए स्पेशल ओलंपिक्स का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय ओलंपिक में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, स्केटिंग, तैराकी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, पॉवरलिफ्टिंग और बॉक्सिंग समेत ग्यारह खेल शामिल होंगे.
प्रतियोगिता में 36 जिलों के करीब 600 दिव्यांग खिलाड़ी और 150 कोच भाग लेंगे. तैराकी को छोड़कर सभी प्रतियोगिताएं विद्यापीठ के मैदान और सुभेदार हॉल में आयोजित की जाएंगी. तैराकी स्पर्धा अंबाझरी स्थित एनआईटी के स्विमिंग पूल में आयोजित होगी.
विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से शुरु होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे किरीट सोमैया और मल्लिका नड्डा की मौजूदगी में होगा. इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डॉ. सुभाष चौधरी, स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया के एरिया डायरेक्टर डी.जी. चौधरी, विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते, डॉ. आशीष जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर और मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी आदी उपस्थित रहेंगे।