पिछले 4 महीने में फुटपाथ दुकानदारों के आर्थिक हालात काफी बिगड़ गई है और उनके रीड की हड्डी आज फुटपाथ दुकानदारों के परिवार भूखे मरने की नौबत आ गई है अतः जरूरी है कि इन परिवारों को बचाने के हितों उनके व्यवसाय को खोला जाए प्रतिनिधिमंडल ने इस और भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया कि प्रधानमंत्री पद विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना को अभी तक नागपुर महानगर पालिका में लागू नहीं किया गया.
जबकि केंद्र सरकार स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि यह योजना कल आप जुलाई के पहले हफ्ते से फुटपाथ दुकानदारों को मिल जाना चाहिए अतः इस योजना को लागू करने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाने का आग्रह शिष्टमंडल ने किया।