- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अमितेश कुमार के छलके आंसू, साथियों ने बैंड-बाजे और बग्गी में बिठाकर दी विदाई

नागपुर समाचार : नागपुर में सबसे लंबे समय तक पुलिस आयुक्त पद रहे अमितेश कुमार का तबादला हो गया है। राज्य सरकार ने उन्हें पुणे पुलिस का नया आयुक्त बनाया है। वहीं उनकी जगह डॉ. रविंद्र कुमार सिंघल को नागपुर का नया पुलिस मुखिया बनाया गया है। कुमार के नागपुर आयुक्त के तौर पर आखिरी दिन साथियों ने जोरदार तरीके से उन्हें बिदाई थी। ढोल-नगाड़े सहित बग्गी में बिठाकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान पुलिस कर्मी रस्सी से गाड़ी को खींचते हुए दिए। अपने विदाई समरोह में बोलते हुए कुमार ने सहयोगियों सहित नागपुर की जनता को धन्यवाद किया। इस दौरान वह भावुक भी हुए।

मितेश कुमार को पुणे का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किये जाने पर गुरुवार को नागपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अमितेश कुमार ने कहा कि, “पिछले साढ़े तीन साल का कार्यकाल बहुत अच्छा गुजरा है। इसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों की भागीदारी से हम जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल रहे और हमें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उससे पुलिस विभाग ने आम जनता का पूरा विश्वास हासिल किया। अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाने में कई चुनौतियां आती हैं। फिर भी सबके सहयोग से हमने अच्छा काम करने का प्रयास किया है।

इस दौरान नागपुर पुलिस की ओर से एक जिप्सी को रथ के रूप में फूलो से सजाया गया था। जिस पर अमितेश कुमार सवार हुये और उस रथ को पुलिस के आला अधिकारियो ने ही खींचा। नागपुर में ये परंपरा कई सालो से चली आ रही है। इस दौरान अमितेश कुमार भावुक भी हो गए। उन्होंने भाषण के दौरान नागपुर की जनता और पुलिस स्टाफ को अपना परिवार बताया और भावुक हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *