बिजली बिल के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता विरोध जाहिर करते हुए।
नागपुर: भारतीय जनता पार्टी नागपुर महानगर और स्वच्छ भारत अभियान नागपुर शहर की ओर से बढ़े हुए बिजली बिल के विरुद्ध शांतीनगर मुद्लीयार चौक और इतवारी रेल्वे स्टेशन मे जन आन्दोलन कीया गया। जन आंदोलन में श्री अशोकजी यादव, सुनिल बारापात्रे, मुकेश जैन, विनोद कोवे, रघुविर परमार, प्रशांत विंचूरकर, विमल जैन, गजानन नारनवरे, अरुण गजभिये, शांतोश शाहू, अनिता जायसवाल, सुन्दर पाटिल, राजू नंंदंवार, रामक्रष्ण महुरे एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।