गडचिरोली समाचार : उपमुख्यमंत्री और गडचिरोली जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गडचिरोली पुलिस बल द्वारा आयोजित ‘महामैराथन’ में भाग लिया और सुबह-सुबह शहर की सड़क पर चार किलोमीटर की ‘मॉर्निंग वॉक’ की।
इस दौरान फडणवीस ने कहा, “कभी नक्सली गतिविधियों से आतंकित रहे गढ़चिरौली जिले में विकास की नई सुबह हुई है. यहां के युवाओं ने बड़ी संख्या में मैराथन में भाग लेकर नक्सलियों को जवाब दिया है।”
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से गढ़चिरौली में तीन दिवसीय ‘गढ़चिरौली महोत्सव’ का आयोजन किया गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस शनिवार से शहर में हैं।
रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज रविवार सुबह 6 बजे उन्होंने ‘महामैराथन’ में हिस्सा लिया. उन्होंने मैराथन प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई और खुद गढ़चिरौली शहर की सड़कों पर चार किलोमीटर पैदल चले।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत में कहा कि हजारों की संख्या में मैराथन में शामिल हुए युवाओं ने दिखा दिया कि हमें कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने दिखा दिया कि हम युवा नक्सलियों से नहीं डरते।