नागपुर समाचार : केंद्रीय परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी की संकल्पना से नागपुर को अपघात मुक्त, दुर्घटना मुक्त नागपुर बनाने के लिए रोड मार्क फाउंडेशन की ओर से कार्यकर्ताओ ने विविध क्षेत्रों में जाकर छोटे-छोटे मंडल एवं संगठनों को शपथ दिलाई जा रही है। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू वाघ ने कहा हर व्यक्ति को ट्रैफिक के नियमो का सही तरीके से सौ प्रतिशत पालन करना चाहिए जिसके कारण किसी भी नागरिक की जान ना जाए, इस हेतु आज गुरुदेव नगर के योग नृत्य संगठन के सेकड़ो सदस्यों को रोड मार्क फाउंडेशन ने भेट देकर सबको शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा, योग नृत्य के संचालक प्रवीण करम्भे, भावना येवले, दिशा चन्ने प्राचार्य सुरेश डोंगे एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्य की सर्वत्र प्रशंशा की जा रही है। आभार प्रदर्शन एडवोकेट लीना सोइंदे ने किया।