आज होगी परचम कुशाई ताजबाग से निकलेगा शाही संदल
नागपुर समाचार : महान सूफी संत हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का छमाही उर्स उत्साह से मनाया जा रहा है. उर्स का आगाज मिलाद शरीफ से हुआ. बुधवार 7 फरवरी को सुबह 9 बजे दरगाह परिसर में आस्ताना ताजुल औलिया के सज्जादानशीन हजरत सैयद यूसुफ इकबाल ताजी की सरपरस्ती एवं अमीर शरीयत मुफ़्ती अब्दुल कदीर खान साहब की अध्यक्षता में श्रीमंत पंचम राजे रघुजी भोंसले महाराज के हाथों परंपरागत परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी.
इस दौरान ताजबाग की शाही मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ताजी द्वारा कुराने पाक की तिलावत की जाएगी. इसके पश्चात सुबह 11 बजे हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट कार्यालय से बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का शाही संदल निकलेगा. संदल विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस ताजबाग पहुंचेगा. ट्रस्ट की जानिब से बाबा ताजुद्दीन की मजार पर फूल और चादर पेश की जाएगी. इसके बाद दरगाह में मिलाद शरीफ व महफिले समा का आयोजन किया जाएगा.
8 फरवरी को सुबह 9 बजे कुरान ख्वानी व कुल शरीफ से उर्स का समापन होगा. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारूखभाई बावला, हाजी इमरान खान ताजी, बुर्जिन रांडेलिया, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा टोपीवाला ने सभी श्रदालुओं से बाबा के छमाही उर्स में शामिल होने का आह्वान किया है.
श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाएं
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का छमाही उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है. ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा ने बताया कि उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ताजबाग में सभी आवश्यक सुविधाएं की गई है.