नागपुर समाचार : हर साल की तरह इस साल भी “गार्गी किंडरगार्टन” और “मातोश्री इंग्लिश प्राइमरी स्कूल” द्वारा दिनांक 2 फरवरी 2024 को अपना वार्षिक “वसंत उत्सव” समारोह उत्साह के मनाया गया। इस दौरान स्कूल छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्राओं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। छात्राओं ने अपने नृत्य से अतिथियों, पालकों और दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।