◾महाराष्ट्र में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी एक साथ लड़ रही है चुनाव
◾उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी इंडिया गठबंधन में है शामिल
◾कुछ माह बाद देश में लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली समाचार : लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को राहत मिली है। खबर है कि इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के फॉर्मूला को तैयार कर लिया है। राज्य की 48 सीटों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना 20, कांग्रेस 15, शरद पवार की एनसीपी 10, बहुजन आघाडी पार्टी 3 सीट पर बात बनी है। वहीं, पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार में इंडिया गठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तो तैयार किया है, मगर उसका रिएक्शन कुछ ऐसा हुआ कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इधर, जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
सीट बंटवारे का सुलझ जाएगा मामला : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ आए दिन साथी दलों के साथ बैठक कर रही है। जनवरी में हुई बैठक में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारे बीच सकारात्मक चर्चा हुई है। हम सीट बंटवारे की समस्या को सुलझा लेंगे।
शिवसेना को रास नहीं आया फॉर्मूला : एक तरफ जहां शिवसेना (यूबीटी) के सूत्र ये बता रहे हैं कि इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के फॉर्मूला को तैयार कर लिया है। वहीं एक दावा यह भी किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना लोकसभा की 48 सीटों में से 23 सीटों की मांग कर रही थी। जिसे कांग्रेस ने नकार दिया है। गठबंधन द्वारा तैयार किए गए इस फॉर्मूला में यूबीटी को महज 20 सीटें ही मिल रही है। ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि इस फॉर्मूला का भी रिएक्शन हो जाए। यह भी पढ़े -शादी समारोह में दूल्हे के पिता को हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
यूपी में भी हार्ट ब्रेक : इधर, यूपी में कांग्रेस पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, उनमें फर्रूखाबाद, रामपुर, कानुपर, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने पूर्वांचल में महाराजगंज, इुमरियागंज, बहराइच और बाराबंकी लोकसभा सीटों पर दावेदारी पेश की है। इसके अलावा कांग्रेस बलिया से अजय राय और भदोही से राजेश मिश्रा को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा बाराबंकी से कांग्रेस ने तनुज पूनिया की दावेदारी को पेश की है। बता दें कि, तनुज पूनिया पीएल पूनिया के बेटे हैं। इधर, सपा ने कहा है कि फर्रूखाबाद पर फैसला आजम खान की सहमति पर ही होगा। साथ ही, सपा ने अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला किया है। इसके अलावा सपा ने यह भी साफ कर दिया है कि अवध और पश्चिम की भी कुछ सीटें वह कांग्रेस के लिए छोड़ देंगे। लेकिन, मुरादाबाद , रामपुर जैसी सीटों पर कांग्रेस दावा न करे।