- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 30वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” का रंगारंग हुआ शुभारंभ

हस्त-शिल्पकला स्टाल्स से खिल उठा केंद्र परिसर

लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया दर्शकों का मन

18 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ एवं क्राफ्ट मेला प्रदर्शनी की सौगात  

नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “30 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” का उद्घाटन आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को CCRT के अध्यक्ष डॉ. विनोद इंदुरकर इनके शुभहस्ते दीपप्रज्वलित कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी, प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक पाटिल एवं कार्यक्रम सहायक श्री गणपतलाल प्रजापति की उपस्थिती रही।

इसके पश्चात माननीय अतिथि का स्वागत सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के शुभहस्ते हुआ। सहायक निदेशक (कार्यक्रम) ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की एवं केंद्र के इस आयोजन के स्वर्णिम इतिहास के बारे में संक्षिप्त में बताया। लोकनृत्य दलों के प्रमुखों का स्वागत सत्कार मा. अतिथि के हस्ते किया गया।

इसके पश्चात लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ रामनामी भजन दल (श्री गुलाब रामनामी, छत्तीसगढ़), जिझिया नृत्य (समर्पण श्री, बिहार), सिरमोरी नट्टी (श्री राम लाल वर्मा, हिमाचल प्रदेश), नागा नृत्य (रारेनबेंबा, नागालैंड), पंडवानी गायन (संप्रिया पूजा निषाद, छत्तीसगढ़), राई नृत्य (निशांत भदौरिया, उत्तर प्रदेश), टाइगर नृत्य (एन. विजयप्रथपन, तमिलनाडु) एवं समई नृत्य (महेंद्र गाओंकर, गोवा) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती रेणुका देशकर ने किया।

मान्यवर अतिथि ने केंद्र परिसर में लगे हस्तकला, अन्य वस्तुओं एवं विविध व्यंजनों के स्टॉल्स को भी भेंट दी एवं सभी कलात्मक वस्तुओं की प्रशंसा की। 30 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 18 फरवरी 2024 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *