- Breaking News

1000 नागरिको को कोरोना प्रतिरोधक होम्योपैथिक की दवाई वितरित की गई।

नागपुर:- मानव सेवा संघ ने कोरोना प्रतिरोधक होम्योपैथिक की दवाई 1000 लोगों में वितरित सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं मानव सेवा के लिए सदा समर्पित सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा के नेतृत्व में श्रीमती पदमादेवी भीमराज जी कोटेचा परिवार की और से गुरुदेव नगर नंदनवन में कोरोना प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि जो कि (भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा) मान्यता प्राप्त है । बड़ी संख्या में लोगों ने दवाई का लाभ लीया, इस अवसर पर प्रमुखता डॉक्टर मनीषा सुधीर गुप्ता इनका योगदान रहा जिन्होंने सभी मरीजो की जांच कर उन्हें दवाई बाबत जानकारी दी। सर्व मानव सेवा संघ के कार्याध्यक्ष मनोज पालीवाल, सेक्रेटरी शेखर हर्ष ,जवाहर सोसाइटी के सेक्रेटरी शैलेश दहीकर, महिला अघाड़ी अध्यक्ष आशा बोरकर, चांदनी हसानी, जयश्री थानवी, प्रणय उमाठे ,केतन सेठिया अक्षय बेलसारे, निहाल आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *