नागपुर समाचार : नागपुर से अयोध्या जाने वाली पहली ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ को रविवार सुबह 8.55 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। ये विशेष ट्रेनें विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं को अयोध्या तक की यात्रा की सुविधा प्रदान करती हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने सुबह 8.55 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 20 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1720 लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए।