- Breaking News

नागपुर समाचार : पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन :शराब विक्रेता व आधा दर्जन आपराधिक तत्वों की धर-पकड़

पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल की मौजूदगी में चला ऑपरेशन

◾सिलसिलेवार वारदातों पर अंकुश लगाने अधीनस्थों को दिए सख्त निर्देश

◾कार्रवाई से परिसर के आपराधिक तत्वों में दहशत का माहौल

नागपुर समाचार  : पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल की मौजूदगी में यशोधरा नगर और कलमना थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। शराब विक्रेता व आधा दर्जन संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ की गई।

गत कुछ दिनों से शहर में खून खराबा और चोरी की वारदातें सिलसिलेवार हो रही हैं। इन पर अकुंश लगाने के इरादे से पुलिस आयुक्त डॉ. सिंगल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। पश्चात सोमवार की रात वे खुद सडक पर उतर गए। देर रात तक चले ऑपरेशन के दौरान 38 वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। दो शराब विक्रेताओं को पकड़ा गया। स्वप्नील उर्फ कालू महादेव बरबट (28), गुलशन नगर निवासी से तलवार जब्त की गई। एक संदिग्ध आरोपी के कब्जे से वाहन जब्त किया गया। लक्की लक्ष्मण मलिक (25), ठक्करग्राम निवासी से चाकू जब्त किया गया। कार्रवाई से परिसर के आपराधिक तत्वों में दहशत का माहौल रहा।

अवैध धंधे की जानकारी दो, पुलिस नाम गुप्त रखेगी 

शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई करने का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि, अवैध धंधे के बारे में पुलिस को जानकारी देें, जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। शहर में सभी प्रकार के अवैध धंधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने यह कदम उठाया है। उन्हें उम्मीद है कि, जनता का इस कार्य में पूरा सहयोग मिलेगा। नागरिक पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल सहित 4 पुलिस अधिकारियों के नंबर पर अवैध धंधे के बारे में जानकारी दे सकते हैं। अधिकारियों के फोन नंबर इस प्रकार हैं।

पुलिस आयुक्त नागपुर शहर- मोबा. नं.-7385982212, सह पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे- 7387392212, अपर पुलिस आयुक्त, (क्राइम), नागपुर शहर-प्रमोद शेवाले-7385042212 व पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) निमिश गोयल नागपुर शहर के मोबाइल नंबर-7385082212 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *