नागपुर समाचार : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा मासिक सभा का आयोजन प्रदेश की उपाध्यक्ष रेखा पांडे के निवास स्थान पर किया गया। इस सभा में 2023 में किया गए कार्यों की समीक्षा की गई और 2024 में आगामी दो-तीन महिनो में किये जाने वाले कार्यों की चर्चा की गई।
इस मीटिंग में नवनियुक्त प्रदेश सचिव सीता पांडे एवं जिला उपाध्यक्ष नीना मिश्रा और जिला मंत्री शीतल करसारा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी ने सभी उपस्थित महिला शक्ति को अपने कार्य को सत्य निष्ठा और ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई और सभी कार्य को मिलजुल कर करने की सलाह दी जिससे संगठन को और अधिक संगठित करके कार्य किया जा सके। रेखा पांडे ने पिछले वर्ष में किये गए कार्यों की जानकारी दी , सीता पांडे और नीना मिश्रा ने भी अपने-अपने मनोगत व्यक्त किये।
मीटिंग में मंच की जिला सलाहकार शैलजा मिश्रा, जिला मंत्री सीमा वानखेडेे, जिला मंत्री ममता शर्मा, जिला मंत्री शीतल करसारा, जिला मंत्री अनिता पुरोहित, शीतल दुबे जी आदि उपस्थित थी। मीटिंग के अंत में रेखा पांडे ने सभी को स्वादिष्ट भोजन कराकर मेहमान नवाजी की।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।