- Breaking News, विदर्भ

नागपुर/मुंबई समाचार : महाराष्ट्र में पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण किया जाए, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव – शशि दीप

उप-मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपा ज्ञापन

नागपुर/मुंबई समाचार : देश भर में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध निरंतर आवाज उठाने वाले अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा महाराष्ट्र में पत्रकारों की समस्याओं के प्रति सजगता का परिचय दिया है। गत दिनों बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई ने महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस विशेष मुलाकात में श्रीमति शशि दीप ने संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में बनाए गए ज्ञापन को सौंपा जिसमें प्रमुखता से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की बहाली, पत्रकारों को आयुष्मान योजना का लाभ सहित करीब दर्जन भर बिंदुओं पर चर्चा हुई।

देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने संबंधी देशव्यापी अभियान के अंतर्गत संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई द्वारा महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। प्रदेश में पत्रकार समाज की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए महाराष्ट्र सरकार नियम कायदे कानून बनाए ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी पत्रकार समाज निष्पक्ष पत्रकारिता को जीवित रख सकें। 

संगठन द्वारा श्री फडणवीस को अवगत कराया कि कोरोना काल के बाद पत्रकार समाज का एक बड़ा हिस्सा जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है तथा जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके उपचार तथा आजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारत सरकार की आयुष्मान योजना से जोड़ने से पत्रकारों को उपचार आसान होगा।साथ ही बुजुर्ग पत्रकारों को निश्चित पैशन राशि मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी जा सकती है। संगठन द्वारा और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से सरकार के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को रखा, जिनका निराकरण नितांत आवश्यक है।

इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2024 की प्रति भी भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती शशि दीप ने उनके द्वारा संपादित तथा विश्व साहित्य सद्भाव परिषद द्वारा प्रकाशित ‘साहित्य शिखा’ की प्रति भी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *